छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में CRPF जवान शहीद

  • Follow Newsd Hindi On  
छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में CRPF जवान शहीद

रायपुर | छत्तीसगढ़ के धमतरी इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान शहीद और एक अन्य घायल हो गया।

सीआरपीएफ के एक बयान में कहा गया कि हेड कांस्टेबल हरीश चंद्र पाल (44) व कांस्टेबल सुधीर कुमार को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन के दौरान पाल ने दम तोड़ दिया। कुमार की हालत स्थिर है।


बयान के मुताबिक, नक्सलियों ने बुधवार को शुरू हुए क्षेत्र प्रभुत्व अभियान के तहत वन क्षेत्र में गश्त कर रहे अर्धसैनिक बल के दल पर गोलीबारी की जिसमें दोनों जवान गोली लगने से घायल हो गए।

बयान में कहा गया कि मुठभेड़ बोराई इलाके के सलेघाट के घने जंगलों में सुबह 4 बजे शुरू हुई। इसमें नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है।

यह घटना राज्य के कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवानों की हत्या करने के एक दिन बाद हुई है।



झारखंड में नक्सली इलाके से 15 किलोग्राम आईईडी बरामद

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)