चिदंबरम को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा फिर बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| यहां एक विशेष अदालत ने गुरुवार को एयरसेल-मेक्सिस सौदा मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी से अंतरिम राहत एक अगस्त तक बढ़ाने का आदेश दिया है।

एजेंसी द्वारा जांच के लिए और ज्यादा समय मांगने के बाद अदालत ने यह आदेश दिया।


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) यह जांच कर रहे हैं कि जब 2006 में कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे, तब कार्ति को एयरसेल-मेक्सिस सौदे के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी कैसे मिल गई थी।

ईडी ने इस मामले में 25 अक्टूबर 2018 को चिदंबरम और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)