चिकित्सीय सामग्रियों की आपूर्ति की पूरी गारंटी की जाए : ली खछ्यांग

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 2 फरवरी (आईएएनएस)| चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कोरोनावायरस रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय चिकित्सीय सामग्री गारंटी और प्रेषण केंद्र का निरीक्षण दौरा किया। उन्होंने कहा कि शी चिनफिंग के निर्देशानुसार महामारी की रोकथाम और इस पर अंकुश लगाने के लिए चिकित्सीय सामग्रियों के उत्पादन और आपूर्ति की पूरी तरह से गारंटी की जाए।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण क्षेत्रों की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाए, इसके साथ ही जीवन की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की भी गारंटी की जाए। महामारी की रोकथाम और नियंत्रण करने वाले इस युद्ध में विजय पाने के लिए आवश्यक वस्तुएं मुहैया करवाया जाए।


प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने चिकित्सीय सुरक्षात्मक कपड़े और मास्क आदि आवश्यक सामग्रियों के उत्पादन, प्रेषण और गारंटी के के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय रोकथाम और नियंत्रण सामग्रियों के उत्पादन और आपूर्ति की क्षमता बढ़ाना रोगियों की मृत्यु दर कम करने, उपचार दर उन्नत करने और रोकथाम व अंकुश लगाने की आवश्यक शर्ते हैं। सामग्रियों की आपूर्ति बढ़ाना महामारी के खिलाफ लड़ने की शक्ति में वृद्धि होगी।

ली खछ्यांग ने मध्य चीन के हनान प्रांत और दक्षिण चीन के फूच्येन प्रांत में चिकित्सीय सुरक्षात्मक कपड़े और मास्क के उत्पादन में दोनों उद्यमों के साथ वीडियो कॉल किया। दोनों उद्यमों के लोगों ने कहा कि वे जल्द ही उत्पादन पूरा करना चाहते हैं, ताकि देश भर में रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए योगदान दिया जा सके।

उन्होंने सब्जियों, मांस, अंडे, दूध आदि की आपूर्ति की गारंटी करने और बाजार की स्थिति को बनाए रखने और आम नागरिकों के सामान्य जीवन को सुनिश्चित करने की अपील की।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)