Bihar: बच्चों को किताबें खरीदने के लिए भेजे जाएंगे पैसे, 378 करोड़ रुपये होंगे आवंटित

  • Follow Newsd Hindi On  
Children of Bihar's government schools to get Rs 378 crore to buy books

Bihar: राज्य के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में नामांकित करीब 1.20 करोड़ बच्चों को जल्द ही किताब खरीद के पैसे दिए जाएंगे। छह से 14 साल के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार के तहत शिक्षा विभाग 378 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आवंटित की जाएगी। ये पैसे बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से अगले तीन-चार दिनों में ट्रांसफर किए जाएंगे।

राज्य परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह ने शिक्षा विभाग के डीबीटी कोषांग के लिए  माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के खाते में 1 करोड़ 19 लाख 96 हजार 246 छात्र-छात्राओं को किताब मद में राशि उनके बैंक खाते में भेजने के लिए 378 करोड़ 62 लाख 77 हजार 856 ट्रांसफर कर दिया है।


इसके साथ ही जिन बच्चों के खाते में किताब के लिए पैसे भेजे जा रहे हैं उनमें कक्षा 2 से पांच तक के 67 लाख 48 हजार 137 बच्चे जबकि कक्षा छह से 8 में प्रोन्नत हुए 52 लाख 48 हजार 109 बच्चे शामिल हैं। बीईपी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने यह जानकारी दी।

राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब पौने दो करोड़ बच्चे शैक्षिक सत्र 2019-20 में नामांकित थे। लॉकडाउन की वजह से 14 मार्च से ही प्रदेश के स्कूलों समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। इस बीच मई माह में शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक में नामांकित सभी बच्चों को बिना वार्षिक परीक्षा लिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया।

नए शैक्षिक सत्र में पहली कक्षा में अभी तक नामांकन नहीं हो सका है और आठवीं के बच्चे 9वीं में जा चुके हैं और आरटीई के दायरे से वे बाहर निकल चुके हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने पिछले शैक्षिक सत्र में जो विद्यार्थी पहली से 7वीं तक में नामांकित थे, उन्हें ही पुस्तक खरीद का पैसा देने का निर्णय लिया है।


कुछ छात्रों के बैंक खाते की सही जानकारी मेधा सॉफ्ट में उपलब्ध नहीं है। यही वजह है कि करीब 1.20 करोड़ बच्चों के खाते में ही राशि भेजी जा रही है। आपको बता दें कि मार्च-अप्रैल माह में बीईपी ने शिक्षा विभाग को पौने दो करोड़ बच्चों के किताब के लिए 508 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)