चिली दौरे पर 5 गोल करना मेरे लिए खास था : डुंगडुंग

  • Follow Newsd Hindi On  

रांची, 5 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी जूनियर टीम हाल में चिली के अपने दौरे पर थी, जहां टीम अजेय रही थी। इस दौरे पर भारतीय टीम ने छह मैच खेले थे और स्ट्राइकर ब्यूटी डूंगडुंग ने उन छह मैचों में भारत की ओर से पांच गोल किए।

डुंगडुंग ने चिली की जूनियर टीम के खिलाफ भारत के पहले मैच में हैट्रिक लगाई थी, जिसके दम पर भारत ने 5-3 की शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद भारत ने 4-2 से जीत हासिल की, 2-2 से ड्रॉ किया और चिली की सीनियर महिला टीम के खिलाफ 2-0 और 2-1 की जीत हासिल की।


17 साल की डुंगडुंग ने कहा, करीब एक साल से भी ज्यादा समय के बाद जबसे हमने फिर से अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने शुरू किए है, तब से हम इन मैचों का आनंद लेना चाहते हैं। पिछला साल हर किसी के लिए मुश्किल था क्योंकि हम करीब आठ महीने तक कैम्प में नहीं थे।

डुंगडुंग ने 9 वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला नेशनल चैम्पियनशिप 2019 (ए डिवा) में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर टीम के साथ अपने करियर की शुरुआत की।

इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाया गया और फिर आयरलैंड में कैंटर फिट्जगेराल्ड यू 21 इंटरनेशनल 4 नेशंस टूर्नामेंट के लिए उन्हें जूनियर महिला टीम में चुना गया। वह ऑस्ट्रेलिया में 3 नेशन टूर्नामेंट में भारत के सफल दौरे पर हिस्सा थी।


डुंगडुंग का लक्ष्य अब जापान के काकामिघारा में इस साल अप्रैल में होने वाले जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना है।

उन्होंने कहा, चिली में अच्छा प्रदर्शन करने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है और मेरे लिए पांच गोल करना खास था। अगला लक्ष्य राष्ट्रीय शिविर में अच्छा प्रदर्शन करना और अपने कौशल में सुधार करना है ताकि जूनियर एशिया कप के लिए मैं टीम में जगह बना सकूं। हमें जरूरत है दक्षिण अफ्रीका में इस साल दिसंबर में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप (महिला) में क्वालीफाई करने के लिए हमें शीर्ष 3 में जगह बनाना होगा।

–आईएएनएस

ईजेडए-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)