चीन : आयातित फ्रोजेन फूड में कोरोनावायरस पाया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

नानजिंग, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्वी चीन के जिआंग्सू प्रांत के वूक्सी शहर में एक आयातित फ्रोजेन फूड के सैंपल को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शहर के महामारी रोकथाम और नियंत्रण कार्यालय के अनुसार, शहर के कोल्ड स्टोरेज वेयरहाउस में किसी भी फ्रोजेन फूड के प्रवेश से पहले नियमित स्क्रीनिंग की जाती है। इसी के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका से आयातित सुअर के कटे कानों के फ्रोजेन फूड के एक बैच का सैंपल लिया गया था।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने फ्रोजेन फूड को सील और डिसइंफेक्ट कर दिया है। साथ ही जो भी इसके संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)