चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता सामान एक्सपो हर साल हाईनान में आयोजित होगा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत की सरकार से मिली खबर के मुताबिक, हाल में चीन की केंद्र सरकार ने चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता सामान मेला को हर साल हाईनान में आयोजित करने की मंजूरी दी है। पहला उपभोक्ता सामान एक्सपो 2021 के 7 से 10 मई तक हाइखो में आयोजित किया जाएगा।

पहला उपभोक्ता सामान एक्सपो विश्व उपभोग क्षेत्र के संसाधनों को एकत्र कर हाईनान फ्री ट्रेड पोर्ट के निर्माण में नवीनतम उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा। एक्सपो में कुल 1 लाख वर्ग मीटर का प्रदर्शनी क्षेत्र होगा। इसमें उपभोक्ता उत्पादों जैसे फैशन लाइफ, फूड, ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सांस्कृतिक रचनात्मकता, आवासीय जीवन, चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने और भाग लेने के लिए विश्व-प्रसिद्ध उपभोक्ता उत्पाद ब्रांडों को आमंत्रित करने की योजना है।


यह बताया गया है कि उपभोक्ता सामान एक्सपो के विदेशी प्रदर्शन प्रदर्शनी अवधि के दौरान कर-मुक्त नीति का आनंद लेंगे, और प्रदर्शक विशेष कर-मुक्त चैनल उपचार का आनंद ले सकते हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)