चीन और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने फोन पर बात की

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 जनवरी (आईएएनएस)| चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय वैदेशिक मामले कार्य समिति के कार्यालय के निदेशक यांग च्येनछी ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ फोन पर बात की। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को मध्यपूर्व स्थिति पर अपने रुख के प्रति अवगत कराया।

यांग च्येछी ने बताया कि चीनी पक्ष मध्यपूर्व की वर्तमान स्थिति पर नजर रख रहा है। चीनी पक्ष का हमेशा से मानना है कि वार्तालाप से मतभेद दूर करना चाहिए। चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों में बल प्रयोग का विरोधी है। आशा है कि विभिन्न पक्ष खासकर अमेरिका संयम बरतकर यथाशीघ्र वार्ता के रास्ते पर लौटेगा ताकि तनाव कम हो सके।


दोनों पक्षों ने चीन अमेरिका संबंधों पर रायों का आदान प्रदान भी किया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)