चीन और क्यूबा ने द्विपक्षीय संबंधों की 60वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को दी बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। 28 सितंबर को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति शी चिनफिंग और क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रथम सचिव राउल कास्त्रो, क्यूबा के राष्ट्रपति डिआज-कैनल ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजा।

राउल कास्त्रो को भेजे गए बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि क्यूबा नए चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना करने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश है। द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना से अब तक के 60 वर्षों में चीन-क्यूबा संबंध अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में हुए परिवर्तनों की परीक्षा में खरा उतर चुका है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक विश्वास लगातार गहरा हो रहा है, व्यवहारिक सहयोग में बड़ी उपलब्धियां मिलीं। दोनों देशों को राजनयिक संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हमेशा अच्छे दोस्त और अच्छे भाई जैसे संबंधों को आगे बढ़ाना चाहिए।


डिआज-कैनल को भेजे गए बधाई संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना से अब तक के 60 वर्षों में चीन और क्यूबा ने एक दूसरे के प्रति समझ, विश्वास और समर्थन जताया। इधर के वर्षों में दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग का पूरी तरह से विकास हो रहा है। दोनों देश सक्रिय रूप से बेल्ट एंड रोड का निर्माण कर रहे हैं, जो दोनों देशों की जनता को वास्तविक लाभ मिल सके। कोविड-19 महामारी को रोकने के दौरान एक दूसरे का समर्थन भी किया गया। चीन क्यूबा के साथ संबंध के विकास पर बड़ा ध्यान देता है।

राउल कास्त्रो ने अपने बधाई संदेश में कहा कि क्यूबा हमेशा चीन, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी जनता के बीच ईमानदारी से दोस्ती बनाए रखेगा। क्यूबा चीन के मजबूत समर्थन का आभार प्रकट करता है।

डिआज-कैनल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि क्यूबा और चीन के बीच मैत्री इतिहास की परीक्षा में खरी उतर चुकी है। दोनों पक्षों ने हमेशा समाजवादी निर्माण में एक-दूसरे की उपलब्धियों को अपनी उपलब्धियों के रूप में सोचा। हम दोनों देशों के बीच परंपरागत मैत्री को मजबूत करना, विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग का विस्तार करना चाहते हैं।


उस दिन चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और क्यूबा के प्रधानमंत्री मैनुअल मारेरो ने एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)