चीन और मालदीव के विदेश मंत्रियों के बीच वार्ता

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 20 सितंबर को पेइचिंग में मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ वार्ता की। वांग यी ने कहा, “चीन मालदीव के साथ मिलकर ‘बेल्ट एंड रोड’ के सहयोग को आगे बढ़ाना चाहता है, ताकि मालदीव में आर्थिक सामाजिक विकास को मदद मिल सके। चीन को आशा है कि मालदीव अपने देश में निवेश के लिए चीनी निगमों के लिए उदार नीतियां और बेहतर वाणिज्य वातावरण मुहैया करवाएगा, और द्विपक्षीय मुक्त व्यापार संधि के शीघ्र ही संपन्न होने को आगे बढ़ाएगा। दोनों पक्षों को जन जीवन और समुद्र आदि क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना चाहिए, युवा, पर्यटन, खेल और मित्रवत शहर जैसे क्षेत्रों में मानविकी आवाजाही को घनिष्ठ करना चाहिए।”

शाहिद ने कहा कि मालदीव सरकार एक चीन के सिद्धांत का पालन करता है और जबरदस्त द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना चाहता है।


वार्ता के बाद वांग यी और शाहिद ने दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। वे द्विपक्षीय सहयोगी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के साक्षी बने।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)