चीन-भारत के बीच 128 व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षर

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीनी वाणिज्य मंत्रालय और भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने दिल्ली में चीन-भारत व्यापारिक परियोजना के हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया। दोनों पक्षों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने समारोह में भाग लिया। बताया जाता है कि इस बार दोनों पक्षों ने 128 व्यापारिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसका कुल मूल्य 3 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेशी व्यापार विभाग के अधिकारी ल्यू छांगयू ने कहा कि चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा दोनों नेताओं की सहमति के कार्यान्वयन, मित्रता और सहयोग मजबूत करने का महत्वपूर्ण कदम है। इस बार प्रतिनिधिमंडल बहुत सारे ऑर्डर के साथ भारत आया है। विश्वास है कि इससे दोनों देशों के लोगों को फायदा मिलेगा।

भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ की कार्यकारी समिति के सदस्य सानी ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि में चीन के योगदान पर भारत बड़ा ध्यान देता है। भारत और चीन के बीच आर्थिक संबंध मजबूत हैं और दोनों पक्षों के समान हितों के अनुरूप है। विश्वास है कि भारत-चीन आर्थिक संबंधों में प्रगति अवश्य होगी।


(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)