चीन देश भर में नि:शुल्क टीकाकरण करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। 9 जनवरी को चीनी राज्य परिषद के कोविड-19 महामारी के संयुक्त नियंत्रण तंत्र ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर कोविड-19 के वैक्सीन के बारे में जानकारी दी और संबंधित सवालों के जवाब दिये। इस सम्मेलन में बताया गया कि चीन देश भर में नि:शुल्क टीकाकरण करेगा।

इस संवाददाता सम्मेलन में जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि अब तक चीन में कोविड-19 के वैक्सीन की 90 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। इससे साबित हुआ है कि चीन का वैक्सीन सुरक्षित है। चीन चौतरफा तौर पर चरणबद्ध तरीके से बड़े जोखिम वाले समुदाय और आम समुदाय में टीकाकरण अभियान चलाएगा और टीकाकरण नि:शुल्क होगा।


बताया गया है कि शर्तों में मेल खाने वाले सभी लोगों को टीका दिया जाएगा ताकि रोग-प्रतिरोधक आवरण स्थापित कर देश में कोविड-19 के फैलाव को रोका जा सके।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीका शुल्क और टीका प्रदत्त सेवा शुल्क चिकित्सा बीमा कोष और सरकारी वित्त से साथ-साथ दिया जाएगा और नागरिक अपने से कोई खर्च नहीं करेगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)