चीन-इक्वेडोर कूटनीतिक संबंध की 40वीं वर्षगांठ

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 2 जनवरी (आईएएनएस)| इस वर्ष चीन और इक्वेडोर के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और इक्वेडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने एक दूसरे के नाम बधाई संदेश भेजा। शी चिनफिंग ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीन-इक्वेडोर मैत्री का गहरा आधार है। पिछले 40 सालों में दोनों देश समानता, आपसी लाभ, सहयोग, उभय जीत और समान विकास का सिद्धांत अपनाते हुए द्विपक्षीय संबंध के स्वस्थ और स्थिर विकास को आगे बढ़ा रहे हैं।

नवम्बर 2016 में मेरी इक्वेडोर राजकीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध की स्थापना की गई, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग तेजी से हुई। दिसम्बर 2018 में राष्ट्रपति मोरेनो ने चीन की यात्रा की, जिसने चीन-इक्वेडोर संबंध में नई जीवंत शक्ति संचार हुई।


शी चिनफिंग ने कहा, “मैं चीन-इक्वेडोर संबंध के विकास में बड़ा महत्व देता हूं और राष्ट्रपति मोरेनो के साथ मिलकर द्विपक्षीय कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ की नई शुरुआत कर चीन-इक्वेडोर संबंध में ज्यादा विकास की प्राप्ति को आगे बढ़ाने को तैयार हूं।”

मोरेनो ने अपने बधाई संदेश में कहा कि इक्वेडोर और चीन के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले 40 सालों में दोनों देशों के बीच संबंध हमेशा मित्रता, प्रगति और विकास पर आधारित रहे हैं, और इस आधार पर व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध की स्थापना की गई है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)