चीन का दोहरा चक्र विकास पैटर्न इतालवी कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 जनवरी (आईएएनएस)। 2021 चीन की 14वीं पंचवर्षीय योजना का पहला वर्ष है। हाल ही में जारी 14वीं पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा में दोहरे चक्र के नए विकास पैटर्न का निर्माण करने, उच्च-स्तरीय खुलापन जारी रखने और सहयोग व समान जीत का नया रास्ता प्रशस्त करने का प्रस्ताव पेश किया गया। इटली के मासेराटा विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्र की प्रोफेसर फ्रांसेस्का स्पिगारेली ने चाइना मीडिया ग्रुप को दिये साक्षात्कार में कहा कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन एक नया आर्थिक विकास पैटर्न का निर्माण करेगा और घरेलू मांग का विस्तार जारी रखेगा, जिससे इतालवी कंपनियों को महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे।

स्पिगारेली का मानना है कि दोहरे चक्र का पैटर्न महामारी के कारण पैदा हुए प्रतिकूल बाहरी वातावरण के अनुसार चीन द्वारा चुना गया विकल्प है। यह रणनीति न केवल 13वीं पंचवर्षीय योजना को जारी रखती है, बल्कि महामारी के बाद की स्थिति को भी ध्यान में रखती है। वह चीन के आर्थिक विकास का एक नवीकरण है। उन्होंने कहा कि वास्तव में, इस दोहरे चक्र की व्याख्या करने का रहस्य यह है कि चीन बाहरी दुनिया को बंद नहीं करना चाहता है, बल्कि खपत बढ़ाना चाहता है। इसलिए घरेलू मांग के विकास को बढ़ावा देने के दौरान चीन खुलापन जारी रखेगा, क्योंकि चीन वैश्वीकरण व अंतर्राष्ट्रीयकरण का पालन करता है और बेल्ट एंड रोड पहल को बढ़ावा देता है।


स्पिगारेली मानती हैं कि चीन घरेलू मांग को बढ़ाने के सही विकल्प पर कायम रहता है, जो उसके सामने मौजूद असंतुलित विकास की समस्या के समाधान के लिए लाभदायक है और लोगों की भलाई भी बढ़ाएगा। 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान, चीन खुलेपन का विस्तार करता रहेगा, सक्रिय रूप से वैश्विक बाजार में शामिल होगा और दुनिया के साथ विकास के अवसरों को साझा करेगा। भविष्य में चीनी बाजार में अपना एक स्थान होना चाहिए, इसको लेकर अधिक से अधिक इतालवी कंपनियों की आम सहमति बन गई है। इतालवी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2020 के नवंबर में चीन के प्रति इटली के निर्यात में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस बारे में स्पिगारेली ने बताया कि भविष्य में चीन के विदेश व्यापार पैमाने का विस्तार जारी रहेगा। लेकिन संरचना में परिवर्तन होगा। बढ़ती क्रय क्षमता की स्थिति में अधिक उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पादों का आयात किया जाएगा, जो इटली के कई उद्योगों के निर्यात के लिए अवसर लाएगा।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)