चीन का एआई में नवाचार जारी है

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। वर्तमान काल को यदि देखा जाए तो यह चीन के लिए तकनीकी काल के रूप में जाना जा सकता है। कोविड-19 महामारी के बावजूद भी इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रौद्योगिकियों में चीन का नवाचार जारी है।

दरअसल, उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक प्रदान करने के साथ एआई ने चीन को कोरोना संक्रमण से लड़ने में मदद देने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संबद्ध दो एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी-अक्टूबर की अवधि में एआई अनुप्रयोगों में साल-दर-साल 56 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। अक्टूबर के अंत में चीन में एआई संबंधित पेटेंट के लिए आवेदन की संख्या 6,94,000 तक पहुंच गयी, और इनमें से 1,01,734 आवेदन इसी साल किए गए थे।

सबसे अधिक एआई पेटेंट आवेदन करने के मामले में चीन ने अमेरिका को भी पीछे कर दिया है। चीन अब एआई सेक्टर में तेजी से अपने पांव जमा रहा है। नए विकास इंजन को तैयार करने के लिए, चीन सरकार ने 5जी, एआई और औद्योगिक इंटरनेट सहित नए बुनियादी ढांचे के निर्माण का आह्वान किया है।

देखा जाए तो चीन में एआई सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन मार्केट में पिछले साल की बिक्री में 2.89 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, और यह संख्या 2024 तक 12.75 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।


दरअसल, 5जी नेटवर्क और एआई सक्षम तकनीकों जैसे नए बुनियादी ढांचे में तेजी लाने के लिए चीनी कंपनियां और विश्वविद्यालय चीन की नीतियों के समर्थन से नवाचार पर खासा ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा, चीनी कंपनियां मौलिक नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, और महामारी के बीच अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करने का एक तरीका खोज रही हैं।

बड़ी आबादी वाले शहरों में प्रौद्योगिकी-सक्षम बुनियादी ढांचे पर जोर देते हुए, मेगवी, क्लाउडवॉक और सेंसटाइम जैसी एआई दिग्गज कंपनियों ने नॉन-कॉन्टैक्ट टूल और स्वचालित अलर्ट के साथ बुखार-डिटेक्शन सिस्टम विकसित किया है।

इसके अलावा, शांगहाई स्थित यितु प्रौद्योगिकी कंपनी, जो साल 2012 में स्थापित हुई थी, ने एक स्मार्ट चिकित्सा इमेजिंग मूल्यांकन प्रणाली भी विकसित की है, जो नये कोरोनवायरस के कारण होने वाले निमोनिया के निदान में अस्पतालों में उपयोग किये जा रहे हैं।

वैसे भी नया बुनियादी ढांचा विशाल अवसरों को पैदा करता है। इस प्रक्रिया के दौरान, एआई नए बुनियादी ढांचे के अन्य मुख्य क्षेत्रों जैसे 5जी, बिग डेटा और औद्योगिक इंटरनेट के साथ मिलकर एक दूसरे के साथ अधिक घनिष्ठता से जुड़ जाएगा।

यकीनन, यह देश के पारंपरिक उद्योगों के डिजिटलीकरण को एक नए स्तर पर ले जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि ये सभी प्रयास चीन में एआई पेटेंट के आवेदन को बढ़ावा देने में मदद कर रहे हैं, जो अगले वर्षों में जारी रहने की संभावना है।

(अखिल पाराशर, चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)