चीन का कार्गो विमान राहत सामग्री के साथ वेनेजुएला पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  

काराकास, 14 मई (आईएएनएस)| चीन का एक कार्गो विमान राहत सामग्री लेकर आर्थिक मंदी झेल रहे वेनेजुएला की राजधानी काराकास पहुंच चुका है। देश के संचार मंत्रालय ने सीएनएन को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विमान में दवाइयों और सर्जिकल उपकरणों समेत लगभग 20 लाख मेडिकल उत्पाद हैं। इनका वितरण गृह युद्ध में फंसे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार द्वारा गठित एजेंसियां करेंगी।


चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन ने मार्च में रिपोर्ट दी थी कि 65 टन मेडिकल उपकरणों से लदा एक विमान काराकास पहुंच गया है, जो वेनेजुएला को चीन की तरफ से राहत सामग्री की पहली खेप है।

मादुरो को चीन का सहयोग अब तक बरकरार है। चीन ने वेनेजुएला में तनाव या हिंसा फैलाने वाली किसी भी कार्रवाई का बार-बार विरोध किया है।

मादुरो ने जहां रेड क्रॉस जैसी गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) को राहत सामग्री भेजने की अनुमति दी है, वहीं उन्होंने कनाडा, इंग्लैंड, जर्मनी और अमेरिका से भेजी जाने वाली राहत सामग्री के लिए देश की सीमा खोलने से इंकार कर दिया है। इन देशों ने विपक्ष के नेता जुआन गुआइडो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दी है।


वेनेजुएला में आर्थिक संकट के कारण भोजन और दवाई की कमी तथा व्यापक बिजली संकट होने से वहां की जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)