चीन का कनाडा से हुआवेई अधिकारी को रिहा करने का आग्रह

  • Follow Newsd Hindi On  

ओटावा, 6 दिसंबर (आईएएनएस)| चीनी दूतावास ने यहां कनाडा से हुआवेई के मुख्य वित्तीय अधिकारी मेन्ग वानझोउ को रिहा करने के लिए कहा है, जिन्हें अमेरिकी अधिकारियों के अनुरोध पर वैंकूवर में गिरफ्तार किया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को हुआवेई ने अपने अधिकारी द्वारा कोई भी गलत काम किए जाने की बात से इनकार किया है।


एक बयान के अनुसार, अमेरिका की तरफ से कनाडाई अधिकारियों ने मेंग को अस्थायी रूप से हिरासत में लिया था।

चीनी दूतावास के बयान में कहा गया, “चीनी पक्ष इसका पुरजोर विरोध करता है और इस तरह के काम का दृढ़ता से विरोध करता है जो पीड़ितों के मानवाधिकारों को गंभीरता से नुकसान पहुंचाता है।”

बयान में कहा गया कि चीनी पक्ष ने अमेरिका और कनाडाई पक्ष के सामने सख्ती से विरोध दर्ज कराया है और उनसे आग्रह किया कि वे गलत काम को तुरंत सही करें और मेंग वानझोउ की व्यक्तिगत स्वतंत्रता बहाल करें।


बयान में आगे कहा गया कि हम इस मामले की प्रगति पर नजर बनाए रखेंगे और चीनी नागरिकों के वैध अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करने के लिए सभी उपाय करेंगे।

हुआवेई ने कहा कि कंपनी को आरोपों के बारे में बहुत कम जानकारी प्रदान की गई है और मेंग द्वारा किए गए किसी भी गलत काम से अवगत नहीं है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)