चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म वोमाई के साथ श्रीलंका ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 8 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका की स्थानीय मीडिया ने शनिवार को रिपोर्ट की कि श्रीलंका के आयात विकास बोर्ड (ईडीबी) ने शुक्रवार को चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म वोमाई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।

इस समझौता ज्ञापन के मुताबिक श्रीलंका के शांगहाई में आयोजित तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो में भाग लेने के दौरान वोमाई की वेबसाइट पर श्रीलंका के निर्यातित उत्पादकों को प्रदर्शित किया जाएगा।


ईडीबी ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन ऑनलाइन व्यापार के लिए निर्यातकों के लिए बाजार खोलेगा। यह समझौता ज्ञापन चीन में स्थित श्रीलंका के दूतावास के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर किया गया, जो श्रीलंका का चीन में ऑनलाइन निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पहला समझौता है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)