चीन के मुख्य आर्थिक सूचकांक में सुधार आया

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 15 मई (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता ल्यू आईहुआ ने बताया कि इस अप्रैल में चीन के मुख्य आर्थिक सूचकांक में सुधार आया है। चीनी आर्थिक संचालन सामान्य हो रहा है।

ल्यू आईहुआ ने बताया कि इस अप्रैल में चीनी अर्थव्यवस्था में चार मुख्य विशेषताएं नजर आयी हैं।


पहला, उत्पादन की बहाली स्थिरता से चल रही है। 25 अप्रैल तक 2 करोड़ युआन से अधिक सालाना आय वाले औद्योगिक उद्यमों में से 85 प्रतिशत उद्यम का उत्पादन सामान्य स्तर के आधे से अधिक हो गया है। सेवा उद्यमों और भवन निर्माण उद्यमों में यह अनुपात अलग अलग तौर पर 70 प्रतिशत और 60 प्रतिशत पहुंचा है।

दूसरा, उत्पादन की मांग अच्छी हो रही है। उद्योग, उपभोग और निवेश के सूचकांक गत महीने से अच्छे रहे।

तीसरा, ढांचागत सुधार बना रहा। इंटरनेट से जुड़े नये उद्योग और नये मॉडल की वृद्धि बनी रही।


चौथा, रोजगार और वस्तुओं की कीमतों की आम स्थिति स्थिर रही। शहर व कस्बे में बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत है।

प्रवक्ता का मानना है कि पहले के सामान्य स्तर की तुलना में समग्र अर्थव्यवस्था गिरावट के दायरे में है। जटिल स्थिति के सामने चीन को बॉटम लाइन विचार पर कायम रहकर काउंटर साइकल कदम उठाते हुए घरेलू मांग के विस्तार में तेजी लानी चाहिए ताकि आर्थिक विकास चौतरफा तौर पर सामान्य हो सके।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)