चीन के नये विकास ढांचे से विश्व को क्या मिलेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 20 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 19 नवंबर को एपेक सीआईओ समिट में भाषण देते हुए फिर बल दिया कि चीन के नये विकास का ढांचा बंद होने वाले घरेलू चक्र के बजाय खुला और एक दूसरे को बढ़ाने वाला घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय दोहरा चक्र है। उन्होंने बाजार, खुलापन और सहयोग तीन ²ष्टिकोणों से चीन के नये विकास के ढांचे और विश्व के लिए उस के लाभ पर प्रकाश डाला।

शी ने कहा कि नये विकास के ढांचे का निर्माण चीन के वर्तमान विकास चरण और स्थिति के मुताबिक आर्थिक भूमंडलीकरण और बाहर के वातावरण में आए परिवर्तन की सोच कर लिया गया रणनीतिक फैसला है। चीनी बाजार की संभावनाएं पूरी की जाएंगी और विश्व के विभिन्न देशों के लिए अधिक मांग सृजित की जाएगी। चीन का द्वार अधिक खुला होगा। चीन विश्व के साथ विकास का मौका साझा करेगा और विश्व के विभिन्न देशों के साथ साझी जीत प्राप्त करेगा। उन के भाषण में एक कुंजीभूत शब्द है कि साझा करना, जिस ने चीन का विश्व आर्थिक बहाली बढ़ाने और विभिन्न देशों के साथ विकास करने की सदिच्छा और जिम्मेदारी जाहिर की।


कुछ दिन पहले ही विभिन्न पक्षों की समान कोशिशों से आरसीईपी समझौता संपन्न हुआ और विश्व में सबसे बड़े मुक्त व्यापार क्षेत्र का निर्माण शुरू हुआ है, जिसने एशिया और प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। एशिया और प्रशांत क्षेत्र सहयोग के ²ढ़ समर्थक के नाते चीन विभिन्न आर्थिक समुदाय के साथ एशिया व प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र के ²ष्टिकोण को यथार्थता में बदलने की कोशिश कर रहा है और विश्व आर्थिक वृद्धि के लिए अधिक प्रेरणात्मक शक्ति प्रदान कर रहा है।

(साभार–चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)