चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 109 नए पुष्ट मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा 18 जनवरी को जारी सूचना के अनुसार 17 जनवरी की रात को 12 बजे तक चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 109 नए मामले आये, जिनमें बाहर से आए 16 मामले हैं और अन्य 93 मामले स्थानीय हैं। इसके अलावा नए 2 संदिग्ध मामले दर्ज हुए और मृत्यु के नए मामलों की रिपोर्ट नहीं मिली।

17 जनवरी को 13 मरीजों को स्वास्थ्य बहाल होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। 1,519 लोगों पर चिकित्सा निगरानी रद्द हुई। गंभीर मामलों की संख्या पहले दिन से 1 अधिक है।


उधर, बाहर से आए कुल 284 मामले हैं, संदिग्ध मामले 3 हैं।

अब तक चीन की मुख्य भूमि में पुष्ट मामलों की संख्या 1301 है और चिकित्सक निगरानी में लोगों की संख्या 34,231 है। 82,400 मरीजों को स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और कुल पुष्ट मामलों की संख्या 88,336 है और मृतकों की संख्या 4635 है।

उधर, हांगकांग, मकाओ और ताईवान से कुल 10,458 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें 9,557 मामले हांगकांग के हैं।


(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)