चीन की तत्परता से कोरोना महामारी पर हुआ प्रभावी नियंत्रण

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी प्रकाशन गृह सेल प्रेस और चीनी विज्ञान अकादमी के अधीन युवा नवाचार संवर्धन संघ के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित पत्रिका द इनोवेशन ने हाल ही में एक नया अध्ययन ऑनलाइन जारी किया। जिससे पता चला है कि चीन ने कोविड-19 महामारी का प्रकोप सामने आने के बाद तत्परता से रोकथाम और नियंत्रण के कदम उठाए, परिणामस्वरूप इससे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या प्रभावी रूप से कम हुई।

शोधकतार्ओं ने रिपोर्ट में कहा कि चीन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के कदम अपनाने के बाद देश में कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन का स्तर गत फरवरी के अंत से पहले काफी कम हो गया। शोधकतार्ओं ने ऊर्जा खपत के आंकड़ों और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड उपग्रह डेटा के संयोजन के माध्यम से उसी अवधि में चीन के दैनिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के घटते अनुपात का अनुमान लगाया, जिससे तत्कालीन सामाजिक उत्पादन गतिविधियों में परिवर्तन प्रतिबिंबित हुआ है। इसके बाद प्रति दिन कोरोनावायरस मामलों की संख्या में परिवर्तन की दर के साथ एक बड़ा डेटा सांख्यिकीय सहसंबंध स्थापित करने के लिए एक संकेतक के रूप में इस घटते अनुपात का उपयोग किया गया। साथ ही एक ही दिन में चीन में कोरोनावायरस मामलों और संचयी मामलों की संख्या पर रोकथाम और नियंत्रण हस्तक्षेप की तीव्रता और समय के प्रभाव का पूवार्नुमान भी लगाया।


परिणाम बताते हैं कि यदि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण हस्तक्षेप में देरी की गयी होती, तो विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 मामलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होती।

इस अध्ययन का मानना है कि महामारी की तेजी से रोकथाम करने और उस पर अंकुश लगाने के लिए चीन सरकार द्वारा उठाए गए उपायों के चलते फरवरी के अंत तक लाखों संभावित संक्रमित मामले सामने नहीं आ सके।

शोध दल ने कहा कि शोध के परिणाम बताते हैं कि चीन के कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण हस्तक्षेपों ने महामारी के बड़े पैमाने पर प्रसार को रोकने के लिए आर्थिक नुकसान उठाया और महत्वपूर्ण सामाजिक सार्वजनिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए हैं। यह अनुसंधान कोरोना वायरस के नियंत्रण उपायों की निगरानी के लिए तकनीकी साधन प्रदान करता है और विश्व में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों के आगे मूल्यांकन के लिए एक नींव स्थापित करता है।


( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)