चीन में 2.2 करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाये गए

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उप प्रमुख चंग यीशिन ने 27 जनवरी को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 26 जनवरी तक चीन में 2 करोड़ 27 लाख 67 हजार कोरोना रोधी टीके लगाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर सुरक्षित और कारगर वैक्सीन लगाना महामारी की रोकथाम के लिए सबसे सस्ता और उपयोगी उपाय है। इसलिए चीन में टीका लगाने का काम सुव्यवस्थित रूप से बढ़ाया जा रहा है। सबसे पहले संक्रमण के उच्च जोखिम वाले समूहों और सीमा पोर्ट, परिवहन, चिकित्सा, सामाजिक सेवा में लगे करोड़ों लोगों को टीके लगाये गये हैं।


(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)