चीन में 52 फीसदी कारोबार बहाल

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 20 फरवरी (आईएएनएस)| चीन में महामारी की रोकथाम में सकारात्मक प्रगति हासिल करने के साथ कारोबारों की बहाली को भी जोर शोर से बढ़ाया गया है।

  नींगशा, ल्याओनींग और क्वेईचौ आदि राज्यों ने कारोबारों की बहाली को बढ़ाने के लिए जोरदार कदम उठाए हैं। अभी तक 52 प्रतिशत कारोबारों की बहाली की गई है और महामारी रोधी सामग्रियों का उत्पादन पूरी तरह से बहाल किया गया है। नींगशा प्रदेश ने छोटे और मझोले कारोबारों की बहाली को बढ़ाने के लिए 18 कदम उठाए हैं जिनमें कर कटौती, पानी, बिजली और नेटवर्क शुल्क के भुगतान में स्थगन और अधिक वित्तीय सहायता जैसी बातें शामिल हैं। उधर ल्याओनींग प्रांत ने प्रमुख कारोबारों को वित्तीय गारंटी प्रदान की है और बैंकों ने भी इन कारोबारों के लिए त्वरित अनुमोदन चैनल स्थापित किए हैं।


ल्याओनींग प्रांत की वित्तीय संस्थाओं ने कारोबारों में कुल दो अरब युआन की पूंजी डाली है। प्रमुख कारोबारों की बहाली दर 71.3 प्रतिशत तक जा पहुंची है। क्वेइचौ प्रांत ने कारोबारों की बहाली को बढ़ाने के लिए भी 15 कदम उठाए और गरीब क्षेत्रों के लोगों को रोजगारी के लिए विशेष सुविधा प्रदान की है।

कोयले की आपूर्ति की गारंटी के लिए भीतरी मंगोलिया ने शहरों में कोयले परिवहन की गारंटी के लिए हरित मार्ग स्थापित किया। अभी तक भीतरी मंगोलिया के 1547 प्रमुख कारोबारों में उत्पादन फिर से शुरू होने लगा है और कारोबारों की बहाली दर 56.2 प्रतिशत रही है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)