चीन में 8 दिन की छुट्टियों में घरेलू पर्यटकों की संख्या 63 करोड़ से अधिक

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। 8 अक्तूबर को चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार, 1 से 8 अक्तूबर तक नेशनल डे और मध्य शरद त्योहार के दौरान देश में घरेलू पर्यटकों की संख्या 63 करोड़ 70 लाख दर्ज हुई, जो पिछले साल की समान अवधि का 79 प्रतिशत तक बहाल हो गया। घरेलू पर्यटन की आय 4 खरब 66 अरब 56 करोड़ युआन हासिल हुई, जो पिछले साल की समान अवधि का 69.9 प्रतिशत है।

चालू साल नेशनल डे व मध्य शरद त्योहार चीन में कोविड-19 महामारी की सामान्य रोकथाम होने के बाद पहला गोल्डन वीक था। घरेलू यातायात, होटल व रेस्तरां, दर्शनीय स्थलों की यात्रा जैसे आतिथ्य व्यवसायों में चौतरफा बहाली हुई। पर्यटन और घर वापसी करने वाले लोगों की संख्या ऊंचे स्तर पर रही। हाई स्पीड रेलवे से यात्रा करना, छोटी दूरी की यात्रा और शॉपिंग करना बहुत लोकप्रिय रहा।


चीन में मशहूर पर्यटन वेबसाइट सीट्रिप द्वारा 8 तारीख को जारी मध्य शरद त्योहर और नेशनल डे छुट्टियों में पर्यटन के बिग डेटा रिपोर्ट से पता चला कि घरेलू यात्रा में एक रूझान आया है कि अधिकाधिक लोग एक ही शहर में कई दिन ठहर कर स्थानीय लोगों की तरह जीवन बिताना और गहराई से स्थानीय दर्शनीय स्थलों का दौरा करना पसंद करते हैं। इन छुट्टियों में होटलों में लगातार पांच दिन तक ठहरने वाले ग्राहकों की संख्या पिछले महीने से 35 प्रतिशत बढ़ी और होटल में लगातार 7 दिन तक ठहरने वाले लोगों की संख्या पिछले महीने से 70 प्रतिशत बढ़ी।

इस के अलावा इन छुट्टियों में सेल्फ ड्राविंग यात्रा करने वालों की संख्या और उपभोग की धनराशि में ऐतिहासिक रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)