चीन में भूकंप से 13 की मौत, 199 घायल (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 18 जून (आईएएनएस)| चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार रात आए भूकंप में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 199 अन्य घायल हैं। आपात प्रबंधन मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

  चेंगनिंग काउंटी में रात 10.55 बजे सोमवार को भूंकप आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को शाम 4 बजे तक मलबे में फंसे 20 लोगों को बचाया गया और 731 लोगों को निकाला गया।

सुरक्षा निरीक्षण व बचाव के प्रयास जारी है। इसके साथ अग्निशमन कार्यकर्ता भूंकप प्रभावित इलाकों में बचाव व तलाशी अभियान के लिए पहुंच रहे हैं।

चाइना अर्थक्वेक एडमिनिस्ट्रेशन ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान के आकलन व वास्तवित निगरानी के लिए 80 लोगों को तैनात किया है।


इस बीच नेशनल फूड एंड स्ट्रेटजिक रिजर्वस एडमिनिस्ट्रेशन मंत्रालय ने 5,000 तंबू, 10,000 फोल्डिंग बेड व 20,000 रजाई भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भेजा है।

मंत्रालय ने कहा कि भूकंप से 142,832 लोग प्रभावित हैं और 73 घर तबाह हुए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)