चीन में गरीबों के लिए 39000 केंद्रीकृत पुनर्वास क्षेत्र स्थापित

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग ने मंगलवार को बताया कि अब तक चीन में 90 लाख 30 हजार गरीब लोगों को स्थानांतरित कर दिया गया है।

 बताया गया है कि 13वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि के दौरान, चीन ने गरीब व कठोर परिस्थिति में रहने वाले लगभग एक करोड़ गरीब लोगों को स्थानांतरित करने की योजना बनाई थी। वर्तमान में, 39000 केंद्रीकृत पुनर्वास क्षेत्र स्थापित किए गए हैं। कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग ने राज्य परिषद के गरीबी उन्मूलन कार्यालय और मानव संसाधन व सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय सहित 13 विभागों के साथ नीतिगत दस्तावेज जारी किए। यह विशेष निवेश, रोजगार सहायता, औद्योगिक विकास, व्यापक सामुदायिक सेवा सुविधाओं के निर्माण और सामुदायिक स्वायत्त संगठनों के निर्माण से संबंधित पुनर्वास क्षेत्रों के लिए सहायता प्रदान करेगा।


(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)