चीन में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 94 करोड़ पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी इंटरनेट नेटवर्क सूचना केंद्र ने 29 सितंबर को पेइचिंग में 46वीं चीनी इंटरनेट विकास सांख्यिकीय रिपोर्ट जारी की। इस के अनुसार, 2020 के जून तक चीन में इंटरनेट उपयोगकतार्ओं की संख्या 94 करोड़ तक पहुंच गई, जो वैश्विक इंटरनेट उपयोगकतार्ओं के पांचवें हिस्से के बराबर है। चीन में इंटरनेट प्रवेश दर 67.0 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो वैश्विक औसत स्तर से लगभग 5 प्रतिशत ऊपर है।

कोविड-19 महामारी के प्रभाव से ऑनलाइन खाद्य वितरण, ऑनलाइन शिक्षा, ऑनलाइन कार-हेलिंग, ऑनलाइन चिकित्सा देखभाल, दूरस्थ कार्यालय आदि महान विकास क्षमता के साथ इंटरनेट अनुप्रयोग बन गए हैं।


रिपोर्ट के अनुसार, चीन में ई-कॉमर्स लाइव प्रसारण उपयोगकतार्ओं की संख्या 30 करोड़ 80 लाख तक पहुंच गई, ऑनलाइन भुगतान उपयोगकतार्ओं की संख्या 80 करोड़ 50 लाख तक हो गयी है। मोबाइल भुगतान बाजार का पैमाना लगातार तीन वर्षों में दुनिया में सबसे बड़ा है। इस के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच डिजिटल विभाजन काफी कम हो गया है।

5 जी और औद्योगिक इंटरनेट जैसी डिजिटल प्रौद्योगिकियां डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए अंतर्निहित आधार प्रदान करती हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)