चीन में कोरोना के 13 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद सोमवार को 13 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि 166 रोगियों का इलाज अभी भी चल रहा है।


रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर सोमवार तक 80,497 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

चीन में सोमवार तक कोरोना के कुल 85,297 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 4,634 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

–आईएएनएस


वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)