चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2442 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus News Updates: ईरान में कोरोना वायरस से एक दिन में 54 लोगों की हुई मौत, 291 लोग चपेट में

बीजिंग | चीन में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 2,442 हो गई, वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या 76,936 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उन्हें इस वायरस से संक्रमित 648 नए मामलों की रिपोर्ट मिली है, जबकि शनिवार को 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्र और शिनजियांग प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन में वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 97 रही।

संक्रमण से मरने के 96 मामले हुबेई प्रांत के हैं, जबकि एक मामला गुआंगडोंग का है। वहीं आयोग ने कहा कि शनिवार को वायरस से संक्रमित होने के संदिग्ध 882 मामले की जानकारी दी गई है। इससे पीड़ित करीब 22,888 लोगों को शनिवार को सुधार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।


रविवार को घोषित आंकड़ों में 264 नए मामलों की वृद्धि हुई है, जबकि शनिवार के आंकड़ों में मौत की संख्या में 10 का इजाफा हुआ है।

साउथ चाईना मॉर्निग पोस्ट में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, रविवार की सुबह तक चीन के बाहर पुष्टि की गई मामलों की संख्या जापान (751), दक्षिण कोरिया (556), सिंगापुर (89), हांगकांग (70), इटली (51), थाईलैंड (35), अमेरिका ( 35), ईरान (28), ताइवान (26), ऑस्ट्रेलिया (23), मलेशिया (22), जर्मनी (16), वियतनाम (16), फ्रांस (12), यूएई (11), मकाऊ (10), ब्रिटेन (नौ), कनाडा (नौ), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), रूस (दो), स्पेन (दो), इजरायल (एक), मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक) , फिनलैंड (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक), स्वीडन (एक) और बेल्जियम (एक) है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)