चीन में कोविड-19 का 1 नया मामला

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को कहा कि 3 जून को चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 का केवल 1 नया पुष्ट मामला दर्ज हुआ, जो विदेश से आया है। मौत के मामले और संदिग्ध मामले की रिपोर्ट नहीं मिली।

3 जून को 5 मरीजों को स्वास्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। 383 लोगों पर चिकित्सा निगरानी खत्म की गई। गंभीर मामलों की संख्या 2 जून के बराबर रही।


अब तक विदेशों से 60 पुष्ट मामले हैं और संदिग्ध मामलों की संख्या 3 है। कुल मिलाकर विदेशों से 1763 पुष्ट मामले आए, जिनमें 1703 ठीक हो चुके हैं और मौत का मामला नहीं आया।

3 जून तक चीन की मुख्य भूमि में 69 मामले हैं और संदिग्ध मामलों की संख्या 3 है। कुल मिलाकर पुष्ट मामलों की संख्या 83,022 रही, जिनमें 78,319 ठीक हो चुके हैं और 4634 की मौत हुई है। 4360 लोग अब चिकित्सा निगरानी में हैं।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)