चीन में कोयला खदान में दुर्घटना में 8 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर पश्चिमी चीन के शानक्सी प्रांत में कोयले की खदान में हुई दुर्घटना में कम से कम 8 खनिकों की मौत हो गई है।

ये जानकारी बुधवार को बचाव दल ने दी और कहा कि दुर्घटना पिछले हफ्ते हुई थी।


बचाव कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया था क्योंकि अंतिम चार शवों को निकाल लिया गया था। साइट पर बचाव मुख्यालय के अनुसार, टोंगचुआन शहर में कोयला उद्योग कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित कोयला खदान शाफ्ट से शवों को निकाला गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 नवंबर को दोपहर 1.15 बजे जब यह हादसा हुआ उस समय खदान में कुल 42 खनिक काम कर रहे थे। 34 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

विशेषज्ञ अभी भी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।


–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)