चीन में नए कर्ज की राशि 90 खरब युआन से अधिक

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 7 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी बैंकिंग और बीमा निगरानी प्रबंधन आयोग द्वारा इस हफ्ते में जारी आंकड़ों से पता चला है कि इस साल के पहले छह महीने में चीन में नए कर्जो की रकम 90 खरब युआन से अधिक रही। निजी, छोटे और लघु उद्यमों को वित्त पोषण की कठिनाई और महंगाई की समस्या के सामने राहत मिली है। एक अरसे से चीनी बैंकिंग और बीमा संस्थाएं आपूर्ति बढ़ाती रही हैं और कर्ज, बांड, शेयर और बीमा पूंजी का पर्याप्त प्रयोग कर आर्थिक और सामाजिक विकास की मांग पूरी करने को सुनिश्चित करती हैं।

चीनी बैंकिंग और बीमा निगरानी प्रबंधन आयोग के उपाध्यक्ष चो ल्यांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीनी बैंकिंग और बीमा संस्थाओं ने निजी, छोटे और लघु उद्यमों के सामने कठिन और महंगे वित्त पोषण की समस्या के समाधान पर जोर दिया है और सकारात्मक परिणाम प्राप्त किया। इस मई के अंत तक छोटे और लघु उद्यमों के कर्जो का बकाया 100 खरब युआन से अधिक रहा। जिसकी वृद्धि दर स्पष्ट रूप से विभिन्न किस्मों के कर्जो की वृद्धि दर से अधिक रही।


इस साल के पहले पांच महीने में देश में सबसे बड़े पांच बैंकों द्वारा छोटे और लघु उद्यमों के लिए जारी कर्ज की औसत ब्याज दर पिछले साल की तुलना में 0.65 प्रतिशत कम हो गई। चो ल्यांग ने बताया कि चीन की कोशिशों को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मान्यता हासिल हुई है।

वित्तीय खतरे की रोकथाम में चीनी बैंकिंग और बीमा निगरानी प्रबंधन आयोग ने बाजार में गड़बड़ी का सख्ती से निपटारा किया और संबंधित संस्थाओं और व्यक्तियों को कड़ी सजा दी। इधर दो साल में छह अरब युआन का जुर्माना लगाया गया, जो पहले दस साल की कुल रकम से अधिक था। कानून और नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 हजार से अधिक लोगों को सजा दी गई।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)