चीन में पोताला महल और नोबुर्लीगका पार्क फिर से खुले

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में वैश्विक सांस्कृतिक विरासत पोताला महल और नोबुर्लीगका पार्क 3 जून को फिर से खुले जबकि महामारी फैलने की वजह से इन्हें चार महीनों के लिए बन्द कर दिया गया था।

महामारी की रोकथाम के लिए पोताला महल ने ऑनलाइन बुकिंग और पर्यटकों की संख्या को सीमित करने का उपाय अपनाया। पोताला महल का जाने वाले पर्यटकों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होती है। उधर, नोबुर्लीगका पार्क का दौरा करने के लिए हर दिन के नियमित समय में जाना पड़ता है। पार्क के दरवाजे पर पर्यटकों को मास्क पहनकर आईडी कार्ड और ‘स्वास्थ्य कोड’ के साथ रजिस्टर करना पड़ता है।


अभी तक ल्हासा शहर में जोखांग मंदिर को छोड़कर दूसरे तीर्थस्थल खुल चुके हैं।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)