चीन में सामने आए स्थानीय तौर पर प्रसारित 94 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 22 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी मुख्य भूमि में गुरुवार को कोविड-19 के 103 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 94 स्थानीय रूप से प्रसारित मामले हैं और नौ बाहर से आए मामले हैं। यह जानकारी नेशनल हेल्थ कमिशन ने शुक्रवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय स्तर पर प्रसारित मामलों में हेइलोंगजियांग में 47, जिलिन में 19, हेबेई में 18, शंघाई में छह, बीजिंग में तीन, और शांक्सी में एक मामले दर्ज किए गए।


कमिशन ने गुरुवार को कहा कि बीमारी से संबंधित कोई संदिग्ध मामला या मौत नहीं हुई।

–आईएएनएस

एमएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)