चीन मेनलैंड में कोरोना के 92 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 31 जनवरी (आईएएनएस)। चीन के मेनलैंड में रविवार को कोरोनावायरस के 92 नए मामले पाए गए, जिनमें 73 स्थानीय मामले हैं, जबकि 19 बाहर से आए लोगों के मामले हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी रविवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोग का हवाला देते हुए कहा 73 स्थानीय मामलों में से 63 जिलिन में 9 मामले हेइलोंगजियांग और हेबेई में एक मामले पाए गए हैं।


आयोग के अनुसार, शनिवार रात घातक वायरस से मौत की कोई भी सूचना नहीं मिली है।

शनिवार शाम रात तक यहां इंपोर्टेड मामलों की संख्या बढ़कर 4,708 हो गई है।

इंपोर्टेड मामलों में से 4,399 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 309 मरीज अभी भी बीमार हैं।


नए मामलों के साथ चीन में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 89,522 पर पहुंच गई है, जिसमें 1,668 मरीज इलाज के वास्ते अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि इससे मरने वालों की संख्या 4,636 हो गई है।

कुल मामलों में से 83,218 मरीजों को ठीक कर छुट्टी दे दी गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)