चीन ने 21.1 अरब मास्क का निर्यात किया

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी कस्टम के मुताबिक 1 मार्च से 25 अप्रैल तक चीन ने कुल 21.1 अरब मास्क का निर्यात किया जो वैश्विक महामारी रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पेइचिंग स्थित थूलींग कंपनी में भी मास्क का उत्पादन किया जाता है। मार्च माह से कंपनी ने पेइचिंग के वर्कशॉप में दो उत्पादन लाइन स्थापित किये। जहां प्रति दिन एक लाख मास्क का उत्पादन किया जा रहा है।


कंपनी के प्रधान प्रबंधक वू वेई ने कहा कि इधर के समय विदेशी बाजारों में मास्क की बड़ी मांग होने लगी है। पर मास्क की मांग और कच्चे माल की आपूर्ति के बीच घाटा मौजूद है। मास्क बनाने के लिए उपयोगी मेल्टब्लाउन कपड़े के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। पर मास्क के दाम का ताल्लुक है, वू वेई ने कहा कि कंपनी द्वारा देश और विदेश में अपनाए गए मूल्य लगातार हैं। लेकिन कंपनी दूसरे देशों के व्यापारियों की कार्रवाइयों पर प्रभाव नहीं डाल सकती है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार विभाग के निदेशक ली शींग च्यैन ने कहा कि चीन विश्व में महामारी की रोकथाम के लिए चिकित्सा सामग्री की यथासंभव आपूर्ति कर रहा है। पर इस सामग्री का दाम बाजार में तय किया जाता है। आम तौर पर चीन के निर्यातित मास्क का दाम स्थिर है। हम उत्पादकों को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं, और न ही कीमतों को बढ़ाने और भारी मुनाफा कमाने की अवैध कार्रवाइयों की इजाजत देंगे।

वू वेई ने कहा कि उन की कंपनी चीन और दूसरे देशों के बाजार में कच्चे माल की खरीद करती है। उत्पादन वस्तुओं की गुणवत्ता भी मापदंड तक जा पहुंचती है। कुछ अंक पर चीन का उत्पादन मानक विदेशी मानक से भी अधिक सख्त है। सरकारी विभाग प्रति माह तीन बार कंपनी के उत्पादन की निगरानी करते हैं।


(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)