चीन ने 50वें और 51वें पेइतो नेविगेशन उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)| चीन ने 50वें और 51वें पेइतो नेविगेशन उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। करीब तीन घंटों की उड़ान के बाद उपग्रह सफलतापूर्वक निर्धारित पथ में प्रवेश हुए। बाद में इनके पथ का परीक्षण किया जाएगा और उचित समय पर सेवा शुरू होगी। चीन ने शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांगचंग नंबर तीन श्रृंखला के नंबर दो रॉकेट और युआनचंग नंबर एक के ऊपरी चरण वाहन से 50वें और 51वें पेइतो नेविगेशन उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। दोनों उपग्रह चीन द्वारा बनाए गए पेइतो नंबर तीन व्यवस्था के संगठित उपग्रह हैं।

बताया जाता है कि इस बार प्रक्षेपित पेइतो नेविगेशन उपग्रह और रॉकेट क्रमश: चीनी विज्ञान अकादमी के माइक्रो सैटेलाइट नवाचार संस्थान और चीन एयरोस्पेस विज्ञान और प्रौद्योगिकी निगम के राकेट अनुसंधान संस्थान द्वारा बनाया गया। यह छांगचंग श्रृंखला रॉकेट की 319वीं उड़ान है।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)