चीन ने बाघ, गैंडा के उत्पादों के इस्तेमाल की अनुमति दी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन सरकार ने संकटग्रस्त बाघ व गैंडा के उत्पादों के चिकित्सा उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने को वैध कर दिया है। वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने इस कदम को संकटग्रस्त जानवरों को संरक्षित करने के प्रयास को झटका बताया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आदेश से चीन द्वारा बाघ की हड्डियों व गैंडे की सींग के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर लगाया गए 1993 के प्रतिबंध को उलट दिया गया। बाघ की हड्डियों व गैंडे की सींग का महत्व कथित तौर पर चीन की परंपरागत चिकित्सा में है।


चीन के स्टेट काउंसिल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गैंडा व बाघ के हिस्सों का अब इस्तेमाल चिकित्सा व शोध में किया जा सकता है।

काउंसिल ने कहा, “गैंडे की सींग व मृत बाघ की हड्डियों के पाउडर का इस्तेमाल सिर्फ स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसीन द्वारा मान्यता प्राप्त योग्य चिकित्सकों द्वारा विशेषाधिकार प्राप्त अस्पतालों में किया जा सकता है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)