चीन ने बेलारूस को भेजी कोविड-19 वैक्सीन

  • Follow Newsd Hindi On  

मिन्स्क, 21 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी सरकार द्वारा बेलारूस को प्रदान की जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप बेलारूस पहुंच चुकी है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को यहां वैक्सीन को सौंपे जाने के समारोह पर बेलारूस के स्वास्थ्य मंत्री दिमित्री पाइनविच ने चीनी सरकार के प्रति अपना आभार जताया।


पाइनविच ने कहा, चीन ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हाल ही में टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान सर्वसम्मति से टीके प्रदान किए हैं और इससे एक बार फिर से यह साबित हो जाता है कि बेलारूस और चीन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी मुश्किल वक्त में खरी साबित होती है।

बेलारूस में चीनी राजदूत झी शाओयॉन्ग ने कहा कि चीनी सरकार बेलारूस के लोगों के प्रति चीन के लोगों के दोस्तानापूर्ण रवैये को व्यक्त करने के लिए इस तरह से मदद कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन सहित विदेशों में इस वक्त वैक्सीन की भारी मांग है। एक ऐसे वक्त पर चीन की तरफ से बेलारूस को वैक्सीन मुहैया कराना दिखाता है कि दोनों के बीच रिश्ता कितना अच्छा है और साथ ही यह दोनों राज्यों के प्रमुखों के बीच महत्वपूर्ण समझौतों के कार्यान्वयन की दिशा में एक ठोस कदम है।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)