चीन ने हुआवेई के खिलाफ अमेरिका के आरोपों को बताया ‘अनुचित दमन’

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)| चीन ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अमेरिका हुआवेई के खिलाफ वाशिंगटन के आपराधिक आरोपों की प्रतिक्रिया में चीनी कंपनियों का ‘अनुचित दमन’ कर रहा है। अमेरिका ने प्रौद्योगिकी दिग्गज पर बैंकिंग धोखाधड़ी, व्यापार रहस्य चुराने और ईरान पर आर्थिक प्रतिबंधों से अलग होने के आरोप लगाए हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने एक बयान में कहा कि हुआवेई और उसके मुख्य वित्त अधिकारी मेंग वांझाउ के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा दर्ज कराई गई आपराधिक शिकायत को लेकर चीन बहुत ही ज्यादा चिंतित है। मेंग को कनाडा में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

गेंग ने कहा कि बीजिंग ने चीनी कंपनियों से विदेशों में स्थानीय कानूनों का पालन करते हुए अपनी आर्थिक गतिविधियां चलाने का लगातार आह्वान किया है।


गेंग ने कहा कि अमेरिका चीनी कंपनियों के वैध संचालन का गला घोंटने के प्रयास में उन्हें बदनाम व सजा देने के लिए अपने सरकारी कार्यालयों का प्रयोग कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे हथकंडों के पीछे शक्तिशाली प्रयास और राजनीतिक तिकड़मबाजी की गई है। उन्होंने अमेरिका से चीनी कंपनियों के अनुचित दमन को समाप्त करने का आग्रह किया।

बयान में कहा गया कि चीन विदेशों में चीनी कंपनियों के वैध अधिकारों व हितों की दृढ़तापूर्वक रक्षा करेगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)