चीन ने ‘इंटरनेट एंटरप्राइज के टॉप 100’ जारी किए

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 14 अगस्त (आईएएनएस)| चीनी इंटरनेट सोसाइटी और उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संयुक्त रूप से ‘2019 चीन में इंटरनेट एंटरप्राइज के टॉप 100 की डेवलपमेंट रिपोर्ट’ 14 अगस्त को जारी की। इसके अनुसार, चीन की शीर्ष 100 इंटरनेट कंपनियों ने पिछले साल अनुसंधान और विकास में 1 खरब 54 अरब 87 करोड़ युआन का निवेश किया, जिसमें साल दर साल 45.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। नवीनतम सूची के अनुसार, अलीबाबा, टेनसेंट, पाइतू, जेडी डॉट कॉम आदि बड़ी कंपनी इस सूची की उच्च स्थान पर रहते हैं।

उद्योग व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में इंटरनेट सुरक्षा से संबंधित अधिकारी ने इसके तहत कहा, “इन शीर्ष 100 इंटरनेट कंपनियों ने पैमाने और नवाचार के मामले में तेजी से विकास और सुधार का अनुभव किया है।”


चीन की शीर्ष 100 इंटरनेट कंपनियों ने उपभोक्ता इंटरनेट के विकास को गहरा किया है, और कपड़े, भोजन, आवास और यात्रा के सभी क्षेत्रों को पूरी तरह से कवर किया है। इसके व्यवसाय इंटरनेट सार्वजनिक सेवा, ऑनलाइन मीडिया, संगीत, वीडियो, सामाजिक नेटवर्क, तकनीकी नवाचार और बौद्धिक संपदा जैसे मुख्य क्षेत्रों में शामिल हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)