चीन ने खुलेपन बढ़ाने के नये कदम उठाए

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। तीसरे चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले के उद्घाटन से पहले चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 4 नवंबर को खुलापन बढ़ाने के नये कदम जारी किये। चीन देश के पूर्व, मध्य और पश्चिमी इलाकों और पूर्वोत्तर चीन स्थित पुराने औद्योगिक आधार में 10 आयात व्यापार संवर्धन नवाचार प्रदर्शन क्षेत्र स्थापित करेगा।

इस कदम से चीन का खुलेपन और व्यापारिक उदारीकरण बढ़ाने का ²ढ़ संकल्प प्रतिबिंबित हुआ और चीन के आयात, सेवा उद्योग व खपत बढ़ायी जाएगी।


आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 महामारी की स्थिति में इस साल की तीसरी तिमाही में चीन का कुल आयात मूल्य पिछले साल की इसी अवधि से 4.3 प्रतिशत अधिक रहा। विश्व व्यापार संगठन के आंकड़ों के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में दुनिया में चीन के आयात का अनुपात 11.3 प्रतिशत तक जा पहुंचा, जो पिछले साल की इसी अवधि से 0.8 प्रतिशत अधिक है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)