चीन ने सर्दी के मौसम में कोविड की रोकथाम के लिए सख्ती बढ़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने शरद ऋतु और सर्दियों में संक्रमण में वृद्धि और स्थानीय प्रकोपों के खतरों को रोकने के लिए कोविड-19 रोकथाम और नियंत्रण उपायों को कड़ा करने के लिए देशभर के पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिया है।

मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आउटबाउंड समूह पर्यटन निलंबित ही रहेगा।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने स्थानीय पर्यटन अधिकारियों से महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक उपायों को लागू करने के लिए कहा और पर्यटकों के ए क्लास आकर्षण, स्टार रेटेड होटल और ट्रैवल एजेंसियों से महामारी के खिलाफ नियमित रूप से उपायों में सुधार करने के लिए आग्रह किया।

मंत्रालय ने कर्मचारियों के स्वास्थ्य निगरानी, पर्यटन स्थलों पर नियमित रूप से वेंटिलेशन और सैनिटाइजेशन की जरूरत पर भी जोर दिया।

नोटिस में कहा गया है कि स्थानीय पर्यटन प्राधिकरणों को स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण विभागों के साथ मिलकर आपसी सहयोग को सु²ढ़ करना चाहिए और संक्रमण के लक्षण नजर आने पर पर्यटकों को क्वारंटाइन करना चािए, ताकि संक्रमण का प्रसार नियंत्रित रहे।


–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)