चीन, रूस ने रणनीतिक सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन के स्टेट काउंसलर व विदेश मंत्री वांग यी और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वांग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से अलग अपनी बातचीत के दौरान कहा, “चीन और रूस को दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, नए युग में समन्वय की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को समृद्ध करने, सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक परिणाम की कोशिश करने, और दुनिया की शांति व स्थिरता के लिए अधिक योगदान करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।”
वांग के सुर में सुर मिलाते हुए लावरोव ने कहा कि दोनों देशों को अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में रणनीतिक समन्वय बढ़ाना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों और अंतर्राष्ट्रीय कानून को संयुक्त रूप से बरकरार रखना चाहिए।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)