चीन से आयातित प्याज से नेपाल में प्याज की कीमत स्थिर

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीन से आयातित प्याज से नेपाल में प्याज की कीमत स्थिर हुई है। भारतीय प्याज की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से नेपाल में प्याज की कीमत 240 रुपये किलो तक जा पहुंची थी।

  अब चीनी प्याज आने से औसत खुदरा मूल्य 190 रुपये प्रति किलोग्राम है। नेपाल के कृषि और पशुपालन विकास मंत्रालय के अधीन नेपाल की कालीमाटी फल और सब्जी विकास समिति ने कहा कि इस बाजार में 11 दिसंबर को घोषित चीनी प्याज का औसत खुदरा मूल्य 190 रुपये प्रति किलोग्राम है।


इस समिति का कार्य काठमांडू के सबसे बड़े कालीमाटी फल और सब्जी बाजार का प्रबंधन करना, वास्तविक समय में फल और सब्जी का थोक और खुदरा मूल्य जारी करना और बाजार की निगरानी करना है।

आंकड़ों के अनुसार पिछले जुलाई में नेपाल के बाजार में प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो थी, जबकि नवंबर तक 240 रुपये तक जा पहुंची। बताया गया है कि असामान्य वर्षा की वजह से इस साल भारत में प्याज के उत्पादन में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज हुई।

भारत सरकार ने 29 सितंबर से प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे बांग्लादेश, नेपाल समेत कई देशों पर बड़ा प्रभाव पड़ा। कालीमाटी फल और सब्जी विकास समिति के आंकड़ों के अनुसार, पहले नेपाल के बाजार में 90 प्रतिशत से अधिक प्याज भारत से मंगवाया जाता था। आजकल प्रति दिन लगभग चालीस टन चीनी प्याज का नेपाली बाजार में प्रवेश हो रहा है।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)