चीन से अभी पूर्ण व्यापारिक समझौते की उम्मीद नहीं : ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 21 सितंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले चीन के साथ पूर्ण व्यापारिक समझौते की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, “हम एक पूर्ण सौदे की तलाश कर रहे हैं। मैं आंशिक सौदे की तलाश नहीं कर रहा हूं।”

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि अगले साल नवंबर में अमेरिकी चुनाव से पहले बीजिंग के साथ व्यापारिक समझौता संभव हो पाएगा।


उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मुझे चुनाव से पहले इसकी जरूरत है। मुझे लगता है कि लोग जानते हैं कि हम बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।”

ट्रंप ने कहा कि कृषि उत्पादों को खरीदने के लिए चीन का पिछला समझौता पर्याप्त नहीं होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं।

एशियाई देशों में आर्थिक मंदी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे चीन बहुत बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि इसने अमेरिका को प्रभावित नहीं किया है।


उन्होंने दोहराया, “हम बहुत अच्छा कर रहे हैं और हमारी अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है।”

दोनों देश अगले सप्ताह बातचीत को फिर से आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।

साल 2017 में व्हाइट हाउस में ट्रंप के आने के बाद विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)