China: सोने की खदान में 2 हफ्तों से फंसे 11 मजदूर बचाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिग : चीन (China) के शेडोंग प्रांत में एक सोने की खदान (Gold mine) में विस्फोट के बाद दो सप्ताह तक अंदर फंसे रहे 11 मजदूरों को रविवार को बचा लिया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बचावकर्मियों ने और दो मजदूर को बाहर निकाला। अब तक 11 मजदूरों को बचाया गया है।


रविवार तड़के खदान से पहले निकाले गए मजदूर की कमजोर हालत देखकर उसे अस्पताल ले जाया गया।

इस समय बचाव कार्य में 633 लोग लगे हुए हैं और वहां 407 उपकरण लगाए गए हैं।

यंताई शहर में 10 जनवरी को किक्सिया स्थित खदान में विस्फोट होने से लगभग 600 मीटर जमीन धंस गई, जिससे लगभग 600 मजदूर अंदर फंस गए।


बचावकर्मी केवल 10 खनिकों के साथ संपर्क स्थापित करने में कामयाब रहे, जो अच्छी शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्थिति में थे।

माना जाता है कि एक मजदूर की मौत हो गई है।

दिसंबर 2020 में, कोयले की खान में कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव के बाद 23 खनिकों की मौत हो गई थी।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)