चीन व ब्राजील के बीच बहुपक्षवाद की रक्षा करने पर चर्चा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। साओ पाउलो में चीनी जनरल कांसुलेट तथा ब्राजील के कैम्पिनास विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित महामारी के बाद बहुपक्षवाद की रक्षा करने के विषय पर एक ऑनलाइन सेमिनार 23 अक्तूबर को शुरू हुआ। इस मौके पर चीन और ब्राजील के विद्वानों ने इस मुद्दे पर चर्चा की।

साओ पाउलो स्थित चीन की जनरल कांसुलर चेन पेइ च्ये ने सेमिनार में कहा कि इंटरकनेक्शन के नये युग में सभी देशों के हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। कोरोना वायरस के फैलाव से हमें पता चला है कि विश्वव्यापी कार्यवाही करने की फौरी आवश्यकता है। बहुपक्षवाद पहले से कहीं ज्यादा जरूरी और महत्वपूर्ण है।


इस मौके पर चीन के पेइचिंग विश्वविद्यालय समेत कई शीर्ष विश्वविद्यालयों के विद्वानों ने ब्राजील के स्टेट विश्वविद्यालयों के विद्वानों के साथ बहुपक्षवाद में चीन और ब्राजील की भूमिका और ब्रिक्स देशों के बीच शैक्षणिक सहयोग के बारे में विचार-विमर्श किया।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)