चीन व नेपाल के बीच महामारी के मुकाबले संबंधी वीडियो बैठक आयोजित

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन और नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टियों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने महामारी के मुकाबले पर वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के अंतर्राष्ट्रीय मंत्रालय के मंत्री सोंग थाओ ने भाषण दिया।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के अंतर्राष्ट्रीय मंत्रालय के उप मंत्री कुओ ये चो, चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य और सुरक्षा आयोग के उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ दल के प्रधान जोंग नानशान, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिव माधव कुमार नेपाल, उप नेपाली प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ईश्वर बोकारेल, नेपाल के सात प्रांतों की प्रांतीय पार्टी समिति के सचिवों और चीन व नेपाल के चिकित्सा विशेषज्ञों ने बैठक में भाग लिये। दोनों पक्षों ने कोविड-19 के निदान और उपचार योजना और रोकथाम व नियंत्रण कदमों पर गहराई से चर्चा की।


सोंग थाओ ने कहा कि महासचिव शी जिनफिंग के स्वयं कमान और तैनाती में चीन के महामारी की रोकथाम और नियंत्रण कार्य में महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त हुए। चीन ने अपने देश में महामारी के मुकाबले के साथ साथ विदेशों को सहायता बढ़ाते हुए अनुभवों और निदान व उपचार योजना साझा की। चीन ने महामारी के वैश्विक मुकाबले में सकारात्मक योगदान किया।

वर्तमान में कुछ देश और व्यक्ति महामारी का राजनीतिकरण करने और चीन पर झूठे आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन का व्यापक विरोध किया गया है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने सभी देशों, सभी राजनीतिक पार्टियों और लोगों से एकजुट होकर मानव स्वास्थ्य समुदाय स्थापित करने का अपील की, ताकि जल्द से जल्द महामारी पर काबू पा सकें और शांतिपूर्ण विकास की सुंदर दुनिया का निर्माण कर सके।

माधव कुमार नेपाल और ईश्वर बोकारेल ने महासचिव शी जिनपिंग के नेतृत्व में महामारी के खिलाफ लड़ाई में चीन की महान उपलब्धियों की प्रशंसा की और नेपाल को महामारी के मुकाबले के बहुमूल्य सहायता प्रदान करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया।


उन्होंने कहा कि चीन की महामारी की रोकथाम और नियंत्रण की स्थिति अच्छी हो रही है, जिसने दुनिया के लिए एक अच्छा उदाहरण खड़ा किया है। नेपाल को चीन के महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के अनुभवों से सीखने की आशा है, ताकि जल्द से जल्द महामारी पर काबू पा सके। नेपाल महामारी के राजनीतिकरण के सभी कार्रवियों और महामारी के मौके पर किसी भी देश, क्षेत्र या जाति को बदनाम करने की निंदा करता है। विश्वास है कि नेपाल और चीन के बीच महामारी के मुकाबले की अनुभव आदान-प्रदान बैठक दोनों पार्टियों के सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए लाभदायाक है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)